शोर्य यात्रा के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा घर घर जाकर पीले चावल के साथ निमंत्रण दिया गया
उज्जैन। 22 मई सोमवार को शाम 4:00 बजे निकलने वाली महाराणा प्रताप जयंती पर शोर्य यात्रा के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा घर घर जाकर पीले चावल के साथ निमंत्रण दिया गया है। राजपूत समाज के सभी लोगों से निवेदन किया गया है कि यात्रा में अपने परिवार के साथ पधार कर से सफल बनाएं।
हेमंत कुंवर राठोर,बाला पवार, प्रेम कुंवर चोहान, अपर्णा गहलोत, गीता बघेल , आरती जादौन, हेमलता दीखित, राजकुमारी ठाकुर , अनीता नरूका, रेखा चौहान, अर्चना तोमर, मंजू तोमर, भारती तोमर आदि उपस्थित थे । यह जानकारी ममता गौड़ ने दी।
Comments