नागरी लिपि परिषद की राष्ट्रीय संगोष्ठी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हिंदी भाषा एवं नागरी नागरी लिपि को योगदान संदर्भ में आयोजित
नागरी लिपि परिषद की राष्ट्रीय संगोष्ठी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हिंदी भाषा एवं नागरी नागरी लिपि को योगदान संदर्भ में आयोजित। राष्ट्रीय नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली इकाई मध्य प्रदेश द्वारा आगामी 25 मई गुरुवार को सायं 4:00 बजे श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति शिवाजी भवन इंदौर में राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका विषय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हिंदी भाषा एवं नागरी लिपि को योगदान पर आयोजित की गई है।
यह जानकारी प्रदेश संयोजक डॉक्टर प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री हरेराम वाजपेई अध्यक्ष हिंदी परिवार इंदौर, विशिष्ट अतिथि श्री त्रिपुरारी लाल शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद मालवा प्रांत एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, सारस्वत अतिथि श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक संघ चेतना उज्जैन, विशिष्ट वक्ता डॉ अलका भार्गव प्राचार्य प्रशासनिक एकेडमी इंदौर एवं पदमा राजेंद्र जैन संस्थापक अध्यक्ष वामा साहित्य मंच इंदौर तथा अध्यक्षता श्री यशवंत भंडारी यस प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना मध्यप्रदेश, विशिष्ट वक्ता डॉ अशोक कुमार भार्गव अध्यक्ष नागरी लिपि परिषद मध्य प्रदेश भोपाल, संगोष्ठी का संचालन सुश्री शैली भागवत प्रदेश महामंत्री नागरी लिपि परिषद मध्य प्रदेश, धन्यवाद ज्ञापन संगीता केसवानी राष्ट्रीय कार्यालय सचिव प्रदान करेगी।
संगोष्ठी को सफल बनाने की अपील डॉ अरुणा शराफ प्रदेश महासचिव शिक्षक संचेतना, डॉ कृष्णा जोशी प्रदेश प्रवक्ता आदि ने की है ।
Comments