किसी काम को जानने से ज्यादा करना जरुरी होता है - डॉ मनोज चौधरी
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में बिल्डिंग ह्यूमन कैपिटल थ्रू टेक्निकल एजुकेशन फॉर पीएम गतिशक्ति विषय पर २ दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज प्रारम्भ हुई। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गतिशक्ति यूनिवर्सिटी बड़ोदरा के वाईस चांसलर डॉ मनोज चौधरी ने कहा कि, हमें किसी काम को जानने से ज्यादा करना जरुरी होता है। इन्होने कहा कि २१वीं सदी में अनपढ़ वह नहीं है जो पढ़ लिख नहीं सकता बल्कि वह है जो सीख नहीं सकते, भूल नहीं सकते एवं पुनः सीख नहीं सकते। सुरक्षा बहुत जरुरी है। निटर संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री सी पी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने गतिशक्ति योजना के माध्यम से भारत की गति को शक्ति देने का प्रयास किया है।
निटर भोपाल के डायरेक्टर डॉ सी सी त्रिपाठी ने कहा कि लॉजिस्टिक सेक्टर में टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण रोल प्ले करेगी। इस कार्यशाला का उद्देश्य पीएम गतिशक्ति मिशन के लिए तकनीकी शिक्षा के माध्यम से मानव संसाधन का निर्माण करना है। इस कार्यशाला में आईआईटी मुंबई के डॉ नागेंद्र वेलगा ,डॉ अभिजीत माजी,आईआईटी दिल्ली के डॉ जीतेन्द्र मदान ,श्री ए विजयवर्गीय एवं अन्य विशेषज्ञों ने सप्लाई चैन मैनेजमेंट ,रोबोटिक्स, मल्टीमॉडल लोजिस्टिक,ऑटोमेशन इन रेलवे एवं हाईवे ,ड्राइवर सेफ्टी आदि विषयों पर सम्बोधित किया। इस कार्यशाला में देश के आईआईटी, एनआईटी, यूनिवर्सिटी, टेक्निकल इंस्टीटूशन्स, इंडस्ट्रीज, एनजीओ से विषय विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यशाला के संयोजक डॉ व्ही डी पाटिल हैं।
Comments