Skip to main content

मध्यप्रदेश में "यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम सीजन-3 में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया

  • युवा कांग्रेस द्वारा "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम सीजन-3 का आयोजन किया गया
  • मध्यप्रदेश में "यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम सीजन-3 में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया
  • "यंग इंडिया के बोल" में जज के रूप में पीयूष बबेले जी , भूपेन्द्र गुप्ता जी , विभा पटेल जी , आनंद जाट जी , प्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर जी , यंग इंडिया के बोल के प्रदेश प्रभारी भूदेव शर्मा जी , सह-प्रभारी सुश्री एश्वर्या जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया जी , मीडिया चैयरमेन विवेक त्रिपाठी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
  • यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को सबसे बड़ा मंच देंगे - भूदेव शर्मा
  • यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम बन रहा है देश के युवाओं की आवाज - ऐश्वर्या

भोपाल - भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा  "यंग इंडिया के बोल" की शुरूआत वर्ष 2019 में हुई जिसका पहला और दूसरा सीजन हो चुका है। यह सीजन -3 हैं जिसमें प्रदेश भर से आए सैकड़ों युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस जो राजनीति में युवाओं का सबसे बड़ा मंच है। युवा कांग्रेस द्वारा इसकी शुरूआत की गई यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की शुरुआत करने का उद्देश्य देश के युवाओं की आवाज को एक राजनीतिक मंच प्रदान करना है। अधिकांश युवा अपनी आवाज को रखना चाहते है लेकिन सरकार प्रशासन के दबाव में वह अपनी आवाज प्रकट नहीं कर सकते या ये कहे की एक प्लेटफ़ार्म का अभाव रहा है।

यंग इंडिया के बोल के प्रदेश प्रभारी भूदेव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी हमेशा युवाओं को राजनीति में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की बात करते हैं और यंग इंडिया के बोल का मंच युवा आवाज का मंच है। यंग इंडिया के बोल के जरिए देशभर के हजारों युवाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के मंच के जरिए अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाया है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अभिव्यक्ति आवश्यक है। महानगर से लेकर सुदूर गांव तक, हर वर्ग के युवाओं को "यंग इंडिया के बोल" के जरिए राजनीति में आने का अवसर मिला है।

यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की सह प्रभारी सुश्री ऐश्वर्या ने कहा कि "यंग इंडिया के बोल" भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता है। जिसमें देश भर से निश्चित समय में ऑनलाइन आवेदन मंगवाए जाते है। आवेदन के बाद यंग इंडिया के बोल के प्रदेश प्रभारी द्वारा संबधित राज्य से आए आवेदनों की छटनी कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जाती है जिसमें प्रतिभागी की वाक-कला, विचारधारा, राजनीतिक समझ आदि का मूल्याकंन किया जाता है। चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संबधित राज्य की राजधानी में आयोजित की जाती है और भाषण, वाद-विवाद व क्रिएटिव स्पीच श्रेणी में चयन किया जाता है। प्रतियोगिता का भाषा माध्यम हिंदी, अंग्रेजी, सभी प्रादेशिक व स्थानीय भाषाओं में होता है जो प्रतिभागी स्वंय चयन करता है।

मप्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहाँ कि पूर्व में आयोजित यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम को प्रदेश और देश में काफ़ी युवाओं का समर्थन मिला था । हज़ारो युवाओं ने इसमें भाग लिया था, सीजन-3 में भी युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 

विवेक त्रिपाठी ने कहा कि यंग इंडिया के बोल का फाइनल दिल्ली में आयोजित होता है जिसमें राज्य स्तर से आए विनर भाग लेते है और भाषण, वाद-विवाद व क्रिएटिव स्पीच श्रेणी में विजेता घोषित किए जाते हैं ।

यंग इंडिया के बोल में विजेता का चयन स्कोर के आधार पर किया गया जिसमें प्रतियोगिता पैनल के जज के रूप में मध्यप्रदेश कांग्रेस व माननीय कमलनाथ जी के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले जी, कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता जी , महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभाग पटेल जी, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट जी  , प्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर जी , यंग इंडिया के बोल के प्रदेश प्रभारी भूदेव शर्मा जी , सह-प्रभारी सुश्री एश्वर्या जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया जी , मीडिया चैयरमेन विवेक त्रिपाठी जी  जिनके स्कोर के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया ।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं