उज्जैन । जिला उज्जैन में प्रारंभ हुई पंचक्रोशी यात्रा के प्रथम दिन चिमनगंज मंडी स्थित धन्वंतरी आयुर्वेद चिकित्सालय की टीम ने निशुल्क औषधियों का वितरण किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेपी चौरसिया ने बताया कि पंचक्रोशी यात्रा के प्रथम दिन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ ओपी शर्मा एवं आरएमओ डॉ हेमंत मालवीय के आदेशानुसार निशुल्क औषधियों के वितरण कार्य हेतु स्वयं डॉक्टर ओपी शर्मा एवं डॉ प्रकाश जोशी, पीजी स्कॉलर डॉश्वेता ओझा ,डॉ शिवानी रघुवंशी डॉ राहुल अग्रवाल,श्री अरुण सोलंकी, श्री रविशंकर कौशल, दीप्ति त्रिवेदी की टीम ने पंचक्रोशी यात्रियों को दर्द निवारक तेल, आई ड्रॉप एवं पैरों में लगाने हेतु मलहम आदि अन्य निशुल्क आयुर्वेद दवाइयों का वितरण किया।
धन्वंतरी आयुर्वेद चिकित्सालय की टीम हर वर्ष पंचक्रोशी यात्रा में निशुल्क औषधियों का वितरण के का पुण्य कार्य करती आ रही है। अगले 5 दिनों तक चिकित्सालय की अलग-अलग टीम द्वारा इसी तरह निशुल्क औषधि वितरण का कार्य किया जावेगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश जोशी ने दी।
Comments