22 मार्च से प्रारम्भ हुए मालवी पखवाड़े का समापन उज्जैन में होगा
उज्जैन । झलक निगम सांस्कृतिक न्यास द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के सहयोग से मालवी दिवस के अवसर पर मालवी पखवाड़े के समापन का आयोजन उज्जैन में होगा। कार्यक्रम में मालवी संस्कृति के विविध आयामों पर केंद्रित विद्वत्संगोष्ठी, लोक संस्कृति सम्मान एवं अमृतोद्भव प्रकाशन का लोकार्पण होगा। 7 अप्रैल को प्रेस क्लब, कालिदास संस्कृत अकादेमी के सामने, उज्जैन में संध्या 5:00 बजे आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ इतिहासकार डॉ जगदीश चंद्र उपाध्याय, इंदौर होंगे। अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए झलक निगम सांस्कृतिक न्यास की सचिव ज़ेड श्वेतिमा निगम ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध पुरातिहासकार डॉ श्यामसुंदर निगम के योगदान पर केन्दित प्रकाशन अमृतोद्भव का लोकार्पण किया जाएगा। वरिष्ठ मालवी साहित्यकार श्री बंसीधर बन्धु को मालवी सेवी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। शिखर सम्मान से सम्मानित विद्वान डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित, नृत्यगुरु पं श्रीधर व्यास एवं मालवी न्यूज चैनल के संचालक पत्रकार श्री हेमंत सेन का सम्मान किया जाएगा। प्रतिवर्ष गुड़ी पड़वा - वर्ष प्रतिपदा को मालवी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष दिनांक 22 मार्च से प्रारम्भ हुए मालवी पखवाड़े का समापन 7 मार्च को आयोजित समारोह में होगा। कार्यक्रम में प्रो प्रेमलता चुटैल, नारायणी माया बधेका, डॉ शशि निगम आदि विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन श्री अनिल पांचाल, कायथा करेंगे।
Comments