उज्जैन । वर्ष प्रतिपदा 22 मार्च को शिप्रा तट पर आयोजित विक्रमोत्सव एवम् उज्जैन गौरव दिवस के मुख्य समारोह में उज्जैन जिला पर्यटन परिषद द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय अवदान के लिए शहर की चुनिंदा हस्तियों को उज्जयिनी गौरव अलंकरण से विभूषित किया जाएगा । यह सम्मान मान. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर जी, प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन ,महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव के आतिथ्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों से प्रदान किया जाएगा ।
पर्यटन परिषद ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस वर्ष अलंकरण उत्कृष्ट चिकित्सक डॉ. सी. एम. पुराणिक, उत्कृष्ट समाजसेवी श्री सुरेंद्र सिंह अरोरा, उत्कृष्ट शिक्षाविद डॉ. राम राजेश मिश्र, उत्कृष्ट साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया, उत्कृष्ट अभिभाषक श्री कुलदीप भार्गव, उत्कृष्ट अभियंता श्री श्रीकांत वैश्मपायन, उत्कृष्ट ज्योतिर्विद पं. शिवेश चंद्र द्विवेदी, उत्कृष्ट व्यवसायी श्री मुकेश रांका एवं उत्कृष्ट खगोलविद श्री घनश्याम रतनानी को अलंकृत किया जवेगा।
Comments