शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसन्धान एवं विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए आगे आएँ अतिथि विद्वान - कुलपति प्रो पांडेय
कुलपति प्रो पांडेय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अतिथि विद्वानों की बैठक सम्पन्न
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में अतिथि विद्वानों बैठक गुरुवार 9 मार्च 2023 को संपन्न हुई, जिसमें कुलपति जी ने अतिथि विद्वानों से विश्वविद्यालय में आय के स्रोत बढ़ाने पर चर्चा की। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में अतिथि विद्वानों की एक महत्वपूर्ण बैठक शलाका दीर्घा सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कुलपति जी ने अतिथि विद्वानों (गेस्ट फैकल्टी) के साथ विश्वविद्यालय में आय के स्रोत में वृद्धि और विभाग की गतिविधियों पर गहन मंथन किया। सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि अतिथि विद्वान विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण घटक हैं। विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास में अभी तक अतिथि विद्वानों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अतिथि विद्वानों की सराहना करते हुए कुलपति जी ने कहा कि जिस तरह से अभी तक शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने में अतिथि विद्वानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, वैसे ही आगे भी उनसे सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि अतिथि विद्वानों को अनुसंधान में रुचि दिखाते हुए शोध पत्रों के प्रकाशन को बढ़ाना चाहिए एवं विभिन्न फंडिंग एजेंसीज से प्रोजेक्ट लाने का प्रयास करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि हर विभाग अपने - अपने स्तर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करे।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण का यह दायित्व है कि वे विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भ किये गए ज्ञान आधारित, भाव आधारित और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुँचाएँ और सभी पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों का प्रवेश बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहें।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो प्रशांत पुराणिक ने कहा कि प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग में संचालित होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा कैटरिंग व्यवस्था अत्यंत कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उज्जैन दर्शन हेतु प्रशिक्षित गाइड की भी व्यवस्था इस विभाग में उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए अध्ययनशाला में संपर्क किया जा सकता है।
प्रारम्भ में बैठक के उद्देश्य एवं रूपरेखा विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने प्रस्तुत की। इस दौरान अनेक गेस्ट फेकल्टी ने आय के स्रोत बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। राजनीति अध्ययनशाला के डॉ अजय भदौरिया ने पांच लोगों की समिति बनाकर पॉलीहाउस बनाने का प्रस्ताव दिया। पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के डॉ अजय शर्मा ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी अधिकाधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाने का सुझाव दिया। योग अध्ययनशाला की बिंदु पंवार ने योग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम खोले जाने का सुझाव दिया। बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के गेस्ट फैकेल्टी उपस्थित थे।
Comments