भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए सप्ताह भर के विशेष कार्यक्रम एनआईटीटीटीआर भोपाल में शुरू हुए। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए थीम “डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी” के अनरूप प्रोफेसर चंचल मेहरा द्वारा एक डिजिटल क्विज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती वंदना त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने समाज के संवर्धन में महिलाओं की भूमिका के बारे में बात की और इस अवसर के लिए एक सार्थक स्व-लिखित कविता सुनाई। इसके अलावा एनआईटीटीटीआर भोपाल के सभागार में डॉ शिखा श्रीवास द्वारा होली के त्यौहार को उपलक्ष मे जैविक रंगों का उपयोग और तैयार करने का प्रदर्शन किया जो त्वचा और बालों के लिए सुरक्षित हैं। एनआईटीटीटीआर भोपाल के संकाय और कर्मचारियों ने अपने परिवार के महिला सदस्यों के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रमों की संयोजक प्रोफेसर सूसन एस मैथ्यू थी और संचालन श्रीमती शोभा लेखवानी ने किया।
Comments