यूथ महापंचायत के आयोजन का लाइव प्रसारण दिनांक 23 मार्च 2023 विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया
उज्जैन । मध्यप्रदेश शासन द्वारा चिर प्रतिक्षित युवा नीति को लांच करने के अवसर पर यूथ महापंचायत का आयोजन दिनांक 23 मार्च 2023 को भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 12:00 बजे किया गया। यूथ महापंचायत को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदेश के विभिन्न जिला केंद्रों पर किया गया। इस लाइव प्रसारण में जिले के विद्यार्थियों तथा युवाओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्ध वर्ग, व्यापारी वर्ग आदि ने सहभागिता की।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री, श्री विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री, श्री इन्दर सिंह परमार, स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन मंत्री उपस्थित थे।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के स्वर्ण जयंती सभागार में यूथ महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसे भोपाल के आयोजन से इंटरनेट के माध्यम से सीधे जोड़ा गया था। इस महापंचायत में विक्रम विश्वविद्यालय के 500 विद्यार्थियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर अंतर सिंह जी देवड़ा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जिला पंचायत श्री महेंद्र सिंह, उज्जैन, जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ अर्पण भारद्वाज, कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, श्रीमती ममता बेंडवाल, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्राचार्य चिह्नित महाविद्यालय डॉ वंदना गुप्ता, डीएसडब्ल्यू डॉक्टर एस के मिश्रा आदि सहित जिले के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लिया।
भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक सहित विक्रम विश्वविद्यालय के 80 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप में भाग लिया।
उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ वी के गुप्ता, सहित कई प्राचार्य गण, मुख्य पालक डॉक्टर डी डी बेदिया, प्रपालक डॉ गणपत अहिरवार, डॉक्टर कनिया मेड़ा, डॉ नयनतारा डामोर, डॉ दीपा द्विवेदी, जिले की विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के विद्यार्थी, विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थी, शिक्षक तथा व्यापारी, वकील, पत्रकार सहित बड़ी संख्या में युवा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डीएसडब्ल्यू डॉ एस के मिश्रा ने उपस्थित समस्त सम्माननीय नागरिकगण को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments