उज्जैन। सांख्यिकी अध्ययनशाला एवं कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती पर युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांख्यिकी एवं कृषि अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश टेलर ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र मेहता डायरेक्टर, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय रहे। डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को पढ़ने और उन्हें आत्मसात करने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान अध्ययन शाला के डॉ पीयूष घोष ने कियाl आभार डॉ. शोभा मालवीय ने व्यक्त कियाl इस अवसर पर डॉ. रुचि यादव , डॉ. राजेश परमार, डॉ अनीता यादव, डॉ. आशुतोष पाटीदार, डॉ. उमा पाटीदार, डॉ. पवार , श्री मृणाल शाह एवं विकास खत्री उपस्थित रहे।
Comments