भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमे निटर भोपाल के निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने कहा कि, हम सभी को संस्थान विकास के लिए नव-संकल्प, जीवटता एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ जुटना होगा। इस अवसर पर प्रो त्रिपाठी ने भविष्य की आगामी योजनाओं एवं परियोजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने निटर के विकास एवं कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णय को बताते हुए प्रभावी आर्गेनाईजेशन एवं कर्मचारियों के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।
.jpeg)
Comments