विक्रम विश्वविद्यालय के सत्ताईसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा दिनांक 22 मार्च को उज्जैन में
सत्ताईसवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो पांडेय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के सत्ताईसवें दीक्षान्त समारोह के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शलाका दीर्घा सभागार में किया गया। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न समितियों के संयोजकों और सदस्यों को निर्देशित किया कि इस आयोजन को गरिमामय ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी, समितियों के संयोजक एवं सदस्यगण अभी से तैयारियों को लेकर सजग हों। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा आदि सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा तदनुसार दिनांक 22 मार्च 2023 को आयोजित सत्ताईसवें दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022 के पीएच डी एवं डी लिट उपाधि धारकों को डिग्री एवं 2022 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
इस समारोह में वर्ष 2022 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को उपाधियां और स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होगा।
Comments