पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उज्जैन। "जीवन में दुर्घटनाओं से मुकाबले के लिए आधुनिक समय में शैक्षणिक संस्थानों को भी सड़क सुरक्षा अभियान के माध्यम से जागरूकता की समग्र आवश्यकता है"। उक्त उद्गार कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ. धर्मेंद्र मेहता, निदेशक, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने व्यक्त किए।
पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के आव्हान पर समस्त विद्यार्थियों को 'यातायात नियमों का पालन हम सभी को करना हैं' ऐसी शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में संस्थान निदेशक के साथ समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने, वाहन तेज गति से न चलाने के लिए जागरूक किया गया एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने व अन्य नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।
संस्थान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. नयनतारा डामोर, संकाय सदस्य, श्री गोविंद तोमर, दिनेश सिंगार, सत्यनारायण जी, विद्यार्थीगण आदि के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
Comments