कुलपति ने प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला विद्यार्थियों को बैक्टीरिया कल्चर तकनीकी से अवगत कराया
प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने बताया कि कुलपति जी द्वारा प्रायोगिक कार्य के गूढ़ रहस्य बताये जाने पर विद्यार्थियों में संतुष्टि के भाव हैं। प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के शिक्षक डॉ अरविन्द शुक्ल, डॉ शिवि भसीन एवं डॉ गरिमा शर्मा ने बताया कि कुलपति जी एक जाने-माने सूक्ष्म विज्ञानी हैं। अतः उनके सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक अध्यापन से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
Comments