यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का उत्तरदायित्व
विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ
सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने लिया यातायात जागरूकता का संकल्प
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यातायात नियमों का पालन करने की शपथ पूरे प्रदेश में ली गई। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और संस्थानों में बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा अधिकारियों द्वारा युवा पीढ़ी से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के पालन का आव्हान किया गया। सभी ने इस बात पर बल दिया कि यातायात सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का उत्तरदायित्व है।
इस अवसर पर शपथ दिलाई गई की सभी शपथ लेने वाले सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे। यातायात नियमों का हमेशा स्वयं और अपने परिजनों से पालन करवाएंगे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट धारण करेंगे। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे और वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल पर बात नहीं करेंगे। हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments