माधव महाविद्यालय में भाषा समिति द्वारा व्याख्यानमाला आयोजित
हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में रोजगार की अपार सम्भावनाएँ हैं। माधव कालेज एक ऐसी संस्था है, जिसमें पाँच भाषाओं में अध्ययन - अध्यापन कार्य हो रहा है। ये भाषाएँ नये दौर में गतिशीलता लिए हुए चल रही हैं और रोजगार दे रही हैं। हिन्दी के शिक्षण से अनेक क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिल रहा है। शोध कार्य में लगे हुए अध्येता वृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को शोध अध्येतावृत्ति प्राप्त हो रही है। हिन्दी के माध्यम से रोजगार के कई आयाम उद्घाटित हो रहे हैं। हम को यह ध्यान रखना चाहिए कि भाषा की सृजनात्मकता समाप्त न हो। कुछ लोगों को अनुवादक के रूप में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। जनसंचार माध्यमों और सूचना प्रौद्योगिकी में भी रोजगार के अवसर हैं। हिन्दी फ़िल्मों में भी रोजगार के लिए पर्याप्त अवसर हैं।



Comments