 |
डॉ तेज प्रकाश व्यास |
उज्जैन। प्रो. तेज प्रकाश पूर्णानन्द व्यास, पी.एच.डी. (पूर्व प्राचार्य, शासकीय राजा भोज स्नातकोत्तर महाविध्यालय,धार मध्य प्रदेश) हरपेटोसाइंटिस्ट सरीसृप वैज्ञानिक : आईयूसीएन - अन्तरराष्ट्रीय प्रकृति निधि संरक्षण संघ एवम् एसएससी- स्पीशीज सर्वायवल कमीशन ,ग्लैंड स्विटजरलैंड को उनके आजीवान विज्ञान समर्पण को द्रष्टिगत रखते हुए आपको हर्पेटोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और पादप पोषक तत्वों से ह्यूमन हार्ट केयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुसंधान और अकादमिक योगदान के लिए आई ए जेड का उत्कृष्टतम सम्मान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मान आई ए जेड के अध्यक्ष एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सरीसृप विज्ञानी डॉ आशीष त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा प्रो हरस्वरूप मेमोरियल सेंटेनरी के प्राणिकी अध्ययन शाला , विक्रम विश्व विद्यालय , उज्जैन के सभा गृह के भव्य कार्यक्रम में ट्रॉफी एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दिया गया। कार्यक्रम में इस अवसर पर डॉ बी एन पाण्डेय (प्रेसिडेंट,जूलोजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया,बोध गया, बिहार) एवम डॉ कमल जायसवाल (विभागाध्यक्ष, प्राणिकी विभाग, सेंट्रल अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ एवम् सचिव, जूलोजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ), डॉ भरत शरण सिंह चैयरमैन (मध्य प्रदेश निजी विश्व विद्यालय आयोग भोपाल), प्रो0 डॉ अखिलेश पाण्डेय (कुलपति ,विक्रम विश्वविध्यालय, उज्जैन) ,प्रो0 डॉ डी के बेलसरे ( पूर्व विभागाध्यक्ष, बायोसाइन्स डिपार्टमेंट,भोपाल वि वि ,वर्तमान मे नागपुर से ), डॉ अनूप स्वरुप ( पूर्व वाइस चांसलर, जागरण विश्व विद्यालय,भोपाल मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से पधारे ); डॉ केशरी (बोध गया बिहार) आदि सम्माननीय अतिथियों की गरीमांमयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।

स्मरणीय है कि,डॉ व्यास सरीसृपों सहित भारतीय वन्यजीवों के अंतररराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक भी रहे हैं । आपको आय यू सी एन की पर्थ आस्ट्रेलिया में आयोजित जनरल असेम्बली मीट में भारतीय उपमहाद्वीप के प्रकृति, वन्य जीव एवम सरीसृप वैज्ञानिक के रूप में आमंत्रित किया गया था । डॉ एम एस स्वामीनाथन एवं डॉ व्यास इस जनरल असेंबली मीट में वैज्ञानिक रूप में भारत से भागीदार थे। इसके साथ ही डॉ व्यास ग्लोबल हैप्पीनेस एंबेसडर, योग, ध्यान और होमा थेरेपी से मानव शरीर एवं मस्तिष्क के स्ट्रेस हीलर एवम एंटी एजिंग साइटिस्ट के रूप में निःशुल्क अनवरत कार्य कर रहे हैं ।
यह भी स्मरणीय है कि,आई ए जेड के वर्तमान अध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के (सरीसृप विज्ञानी,वन्यजीव विशेषज्ञ) भी है वहीं आई ए जेड के जनरल सेक्रेटरी डॉ सुशील उपाध्याय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पैरासाइटोलोजिस्ट हैं, विशेष बात यह है कि,दोनों ने ही अपने अपने क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता एवम गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। हाल ही में डॉ सुशील उपाध्याय को जेड एस आई का प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया है ,जिसे कार्यक्रम में डॉ आशीष ने (उनके उपस्थित न हो पाने पर) जेड एस आई के प्रेसिडेंट द्वारा ग्रहण किया। विदित हो कि,आई ए जेड (IAZ) संस्था से भारत के विभिन्न राज्यों के ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों के विभिन्न वरिष्ठ प्रसिद्ध जीवविज्ञानी भी जुड़े हुए हैं।
Comments