आम जनता को आरोग्य का उपहार
उज्जैन। "सुशासन दिवस के उपलक्ष में दिनांक 25 दिसम्बर 2022, दिन रविवार को प्रातः 09:00 से 03:00 बजे तक "आयुष मेला एवं निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के हर जिले में इसी तरह के "आयुष मेला" आयोजित किए जा रहे हैं, भोपाल से प्रातः 10 बजे मेले का उद्घाटन एवं उद्बोधन माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज जी चौहान द्वारा वर्चुअल किया जायेगा, इस अवसर पर आयुष मंत्री माननीय श्री रामकिशोर कांवरे "नानो" भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया, संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति पांचाल एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा पाठक ने बताया कि संभागीय एवं जिला आयुष कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चिकित्सा शिविर और आयुष मेला माननीय डॉ. मोहन यादव जी, उच्च शिक्षा मंत्री, म.प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि के रूप में सांसद माननीय अनिल फिरोजिया जी विधायक माननीय श्री पारस चंद्र जी जैन, महापौर माननीय श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी जी उपस्थित रहेंगे।
शिविर समंवयक डॉ. राकेश कुमार निमजे ने एक अन्य जानकारी में बताया कि शिविर में रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरण किया जायेगा। शिविर में विशेषज्ञ ओ.पी.डी. कायचिकित्सा, जरा चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा शल्यचिकित्सा एवं क्षार सूत्र चिकित्सा, स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान, स्वर्णप्राशन, शिशु एवं बाल रोग चिकित्सा, शालाक्य चिकित्सा (आँख, नाक, कान, गला एवं दन्त रोग), योग चिकित्सा विज्ञान एवं प्राकृतिक चिकित्सा, मशीनों द्वारा पैथालॉजी, माइको बायलॉजी, बायोकेमिस्ट्री जॉच एक्सरे, ई.सी.जी. अल्ट्रा साउंड जांच सुविधाएँ तथा सभी विषयों के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क रहेगी। इस अवसर पर यूनानी एवं होम्योपैथी के चिकित्सक भी परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
विशेष रूप से 0 से 10 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को निःशुल्क "स्वर्णप्राशन शिविर" भी आयोजित होगा। आयुष मेले में स्वास्थ्य जागरूकता प्रदर्शनी, योग प्रदर्शन तथा घरेलू औषधियों के बारे में जानकारी भी दी जायेगी । चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा तथा आर. एम. ओ. डॉ. हेमंत मालवीय ने आम जनता से
अपील की है कि शिविर और मेले का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु अपील की है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments