उज्जैन। केंद्रीय विद्यालय उज्जैन की छात्रा कु. चार्वी मेहता ने हाल ही में मंडला में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चार्वी आगामी 1 से 4 दिसंबर तक कर्नाटक के तुमकुरु जिले में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश बालिका टीम का नेतृत्व करेगी।
यह जानकारी बुद्धि बल चेस अकैडमी के संचालक एन. एस. कुशवाहा ने देते हुए बताया कि मंडला इनडोर स्टेडियम में अयोजित राज्य शतरंज चैंपियनशिप में बालिका वर्ग के सभी राउंड जीतकर खिताब को अपने नाम किया, वही इस अवसर पर आयोजित ओपन शतरंज चैंपियनशिप में मंडला के इंटरनेशनल खिलाड़ी श्री प्रकाश बंसकर प्रथम एवं कु चार्वी मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चार्वी इंटरनेशनल मल्लखंब अंपायर एवं विक्रम व विश्वामित्र अवार्ड से अलंकृत डॉ आशीष मेहता एवं इंजीनियर श्रीमती तरुश्री मेहता की पुत्री है। इन्हें राष्ट्रीय आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाह एवं श्री अरबाज शेख द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।
Comments