तमाम प्रकार की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सदैव तत्पर हैं युवा - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव
विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ विश्वविद्यालय स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने 22 विधाओं में विजेता दलों को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे युवा देश भारत है। इस देश के युवा तमाम प्रकार की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सदैव तत्पर हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं खेल को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय स्तर पर जीते हैं वे राज्य स्तर तक जाएंगे। इसके आगे भी झोनल तक और उससे आगे भी प्रतिभाओं को मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प हमें लेना चाहिए।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए माधव विज्ञान महाविद्यालय और विक्रम विश्वविद्यालय के एम ओ यू के माध्यम से एक हजार व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम निर्मित किया जाएगा। विश्वविद्यालय स्तर पर जिन विद्यार्थियों ने स्पर्धा जीती है उनके लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा, जिससे जो कमी रह गई है, वह पूरी हो सके।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि देश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने पहल की। डॉ यादव की सक्रियता से विक्रम विश्वविद्यालय में प्रदेश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू की गई। युवा पीढ़ी एक दूसरे की संस्कृति को जाने और उसका सम्मान करें। युवा उत्सव ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ ही एक दूसरे की संस्कृति को समझने का आयोजन है। उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा है यहां से जीतने वाले खिलाड़ी आगे विक्रम विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।
प्रारम्भ में स्वागत भाषण युवा उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो देवेंद्र मोहन कुमावत ने दिया। दो दिवसीय युवा उत्सव की उपलब्धियों पर कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने प्रकाश डाला। युवा उत्सव की संकल्पना विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. एस के मिश्रा ने प्रस्तुत की। अतिथियों को स्मृति चिन्ह कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो देवेंद्र मोहन कुमावत एवं डीएसडब्ल्यू डॉ एस के मिश्रा ने अर्पित किए।
अतिथियों का स्वागत विभिन्न समितियों के संयोजकों, विक्रम परिक्षेत्र के सात जिलों से आए दल प्रबंधकों और प्रतिभागियों ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक, संस्कृतिकर्मी, कलाकार, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने वाग्देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित की। विद्योत्तमा छात्रावास की छात्राओं ने कुलगान एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
संचालन प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने किया। आभार विद्यार्थी कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने माना।
22 विधाओं के लिए विजेता दलों को पुरस्कृत किया गया
दो दिवसीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सात जिलों से 22 विधाओं में भाग लेने के लिए तीन सौ से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थी, दल प्रबंधक और संगतकार सम्मिलित हुए थे। युवा उत्सव के दौरान शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक नृत्य, लघु नाटिका, मूकाभिनय, मिमिक्री आदि नाट्य विधा, कोलाज, पोस्टर, रंगोली, कार्टूनिंग, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं के विजेता दलों को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाला दल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होगा।शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय और विक्रम विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू माधव विज्ञान महाविद्यालय और विक्रम विश्वविद्यालय के बीच उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अंतर्गत शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की भूमि पर एक हजार लोगों के बैठक क्षमता वाला बड़े ऑडिटोरियम की सौगात मिलेगी।
Comments