उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा सभागार में नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा करने हेतु विभिन्न समितियों की समीक्षा बैठक का आयोजन कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। सभी समितियों के सदस्यों ने अपने-अपने उतरदायित्वों के प्रगति प्रतिवेदन से कुलपति जी को अवगत करवाया। कुलपति जी द्वारा सभी महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
विक्रम विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा सभागार में नैक की तैयारियों के परीक्षण के लिए सभी समितियों के सदस्यों की एक समीक्षा बैठक का आयोजन कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। सभी समिति के सदस्यों ने आवंटित किये गए कार्यों की प्रगति से कुलपति जी को अवगत करवाया। कुलपति जी ने उपस्थित सभी समितियों के सदस्यों एवं शिक्षकगण को नैक की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन के लिए अब पूर्णतः तैयार है एवं नैक की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गणों का सहयोग आवश्यक है।
विश्वविद्यालय के सभी सदस्य मिलकर इस दिशा में कार्य करें तो विश्वविद्यालय A++ ग्रेड प्राप्त कर सकेगा। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय ने कई सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओ से एम. ओ. यू. किया है, जिसके तहत अनुसन्धान के क्षेत्र को एक नई ऊर्जा मिली है और निश्चित तौर पर इसका फायदा नैक के मूल्यांकन में भी मिलेगा।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों, अनुसन्धान, छात्र कल्याण, एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्रो में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है, जिसका लाभ विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में प्राप्त होगा।
इस बैठक में नैक की नोडल अधिकारी प्रोफेसर उमा शर्मा, प्रोफेसर अलका व्यास, विश्वविद्यालय डॉ अनिल जैन, डॉ बी के आंजना, डॉ डी डी बेदिया, डॉ सुधीर कुमार जैन आदि सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, समितियों के सदस्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
Comments