उज्जैन । स्कूल ऑफ स्टडीज इन जूलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एस ओ ई टी) के संयुक्त प्रयास से दिनांक 23 सितंबर को प्रातः 11:30 से एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप फ़ूड सेफ्टी ओर हाइजीन मैनजमेंट पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन गूगल फॉर्म द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे।
आयोजक डॉ सलिल सिंह और डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि इस वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थियों को खाद्य पदार्थों की सुरक्षा एवं स्वच्छता की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक और कुलानुशासक डॉ शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने इस तरह के प्रयास की सराहना करते हुए आयोजन हेतु विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया है।
Comments