कविवर डॉ शिवमंगलसिंह सुमन जयंती प्रसंग पर हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला द्वारा प्रख्यात कवि एवं पूर्व कुलपति पद्मभूषण डॉ शिवमंगलसिंह सुमन जयंती प्रसंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई, जो डॉ शिवमंगलसिंह सुमन : कृतित्व के विविध आयाम पर केंद्रित थी। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री और शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई थीं। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। आयोजन के विशिष्ट अतिथि मुंबई के पूर्व सहायक आयुक्त, विक्रय कर श्री अशोक जाधव एवं डॉ जगदीश चंद्र शर्मा थे।


कार्यक्रम में शोधार्थी मोहन तोमर ने सुमन जी की कविता तूफानों की ओर और शोधार्थी रणधीर अठिया ने उनकी कविता वरदान मांगूंगा नहीं की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ प्रतिष्ठा शर्मा, डॉ सुशील शर्मा आदि सहित अनेक शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों को साहित्य भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जगदीश चंद्र शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन शोधार्थी श्री मोहन तोमर ने किया।
Comments