विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकाली गई रैली
अभियान की शृंखला में राष्ट्रीय सेवा योजना, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जिले की समस्त रासेयो इकाइयों एवं एनसीसी के सहयोग से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ। रैली विक्रम कीर्ति मंदिर से कुलपति निवास, देवास रोड, माधव साइन्स कॉलेज, विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में प्रचार प्रसार करती हुई माधव भवन पहुंची।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने आजादी और तिरंगा यात्रा का महत्व बतलाया ।

यात्रा में मुख्य रूप से डा रमण सोलंकी, डा प्रदीप लाखरे, डा अजय शर्मा, श्री सुरेश जीनवाल, श्रीमती किरण सोलंकी, श्री सुरेश व्यास, श्री उपेंद्र भार्गव, श्रीमती नेहा चौरे, श्रीमती आराधना परमार ने सक्रिय भागीदारी कर सहयोग प्रदान किया।
यह जानकारी डा. प्रदीप लाखरे जिला संगठक एनएसएस जिला उज्जैन ने दी।
Comments