उज्जैन । नशे से आज़ादी : युवा संवाद कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र एवं समाज कार्य अध्ययनशाला एवं सामजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग उज्जैन के सयुंक्त तत्वावधान 5 अगस्त 2022 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
.jpeg)

समाजशास्त्र अध्ययनशाला तथा सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार की सुबह विक्रम विश्वविद्यालय की शलाका दीर्घा सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री खटीक ने कहा मध्यप्रदेश अच्छा काम कर रहा है और विश्वविद्यालय की इसमें सकारात्मक भूमिका रही है ।

.jpeg)

.jpeg)
विद्यार्थी अमन पंवार ने नशे से होने वाले नुकसान बताए और विद्यार्थी निधि गट्टानी में कर्मचारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
Comments