श्री पारस चन्द्र जैन जल्द बनेगें मंत्री, 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का मालवा प्लान
भोपाल / उज्जैन : 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर श्री पारस चन्द्र जैन को पुनः मंत्री बनाएं जाने पर सहमति हो गई है।
2018 के विधानसभा चुनावों के बाद मालवा का परिदृश्य काफी बदल गया है और भाजपा की सत्ता में वापसी की उम्मीदों के लिए इस क्षेत्र में सर्वमान्य नेता की जरूरत लगातार महसूस की जा रही है।
मालवा में लगभग तीन दशक से श्री पारस चन्द्र जैन की छवि एक ऐसे नेता की रही है जिन्हें विरोधी भी पसंद करते है।
हाल के दिनों में यह देखा गया है कि भाजपा में गुटबाजी लगातार बड़ी है वही उज्जैन के महापौर और स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहद कमजोर रहा है।
इसके साथ ही पार्टी का अनुशासन बिगड़ रहा है और कई बड़े नेता बेलगाम होकर पार्टी की छवि लगातार खराब कर रहे है।
ऐसी परिस्थितियों में श्री पारस चन्द्र जैन को पुनः मंत्री बनाकर भाजपा की उम्मीदों को मजबूत किया जाएगा। श्री पारस चन्द्र जैन के रहते अल्पसंख्यक वोट भी भाजपा को मिलते रहे है जबकि स्थानीय निकाय के चुनावों में वह वोट छिटक गया था।
सूत्रों का कहना है कि, श्री पारस चन्द्र जैन जल्द ही मंत्री पद की शपथ लेंगे, इस पर सहमति बन गई है। उन्हें मंत्री पद के साथ ही रतलाम और नीमच जिले का प्रभारी भी बनाया जा सकता है।
राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
Comments