विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी से कुलपति प्रो पांडेय की चर्चा
अखिल भारतीय शिक्षा समागम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पांडेय ने किया मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व
अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश में हो रहा है, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिनांक 7 जुलाई को वाराणसी में किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी से कुलपति द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु चर्चा की गई।
अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन बनारस में दिनांक 7-9 जुलाई 2022 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से पधारे 300 से अधिक कुलपतियों, शिक्षा नीति निर्धारण विशेषज्ञ, उद्योगपतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मानव संसाधन मंत्री, भारत सरकार श्री धर्मेंद्र प्रधान तथा योगी श्री आदित्यनाथ जी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शामिल थे।
कार्यक्रम में माननीय प्रधान मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विश्वविद्यालय केवल डिग्रीधारी युवा तैयार न करें, बल्कि देश की प्रगति के लिए कुशल एवं हुनर वाले तथा दृढ़संकल्पित मानव संसाधन को विकसित करें। देश के विकास के लिए कौशल विकास आवश्यक है। हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो, जिससे देश को विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक कुशल मानव संसाधन उपलब्ध हो सकें। इस संकल्प का नेतृत्व हमारे शिक्षकों एवं विश्वविद्यालयों को करना है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पहला मूलमंत्र युवाओं को संकुचित सोच से उभारकर तकनीकी एवं उन्नत सोच की ओर ले जाना तथा उनमें कौशल विकास कर देश की प्रगति को सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने माननीय प्रधानमंत्री जी से चर्चा करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा विद्यार्थियों में कौशल विकास की अवधारणाओं से परिचित कराया। कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय ने नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विकसित किये गए महत्वपूर्ण उत्पादों तथा उद्यमिता विकास के बारे में बताया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से भी कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने विक्रम विश्वविद्यालय की प्रगति के संबंध में चर्चा की।
Comments