मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल जी के उपलब्धिपूर्ण कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा पौधरोपण का आयोजन सम्पन्न
दुर्लभ प्रजाति एवं औषधीय महत्त्व के 111 से अधिक पौधों का रोपण किया गया 8 जुलाई को विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रभारी कुलपति प्रोफेसर एचपी सिंह, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, आइक्यूएसी चेयरमैन प्रो पीके वर्मा, प्रोफेसर डीएम कुमावत, डॉ गणपत अहिरवार, वृक्ष मित्र सेवा समिति के श्री अजय भातखंडे, वन विभाग के श्री के के पँवार आदि सहित अनेक लोगों ने पौधरोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में संकटापन्न प्रजाति के पौधे जैसे काला शीशम, अधकपारी, सोनपाठा, बीजा, शल्यकर्णी, कर्कट आदि तथा औषधीय महत्त्व के पौधों जैसे बेल, नीम, आँवला, अमलतास, अर्जुन, कचनार, अशोक, कदम्ब आदि सहित 111 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।


कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि महामहिम राज्यपाल जी प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेमी मनीषी हैं। उनके द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में समय-समय पर पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का अनुकरणीय सन्देश दिया जाता है।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ अरविन्द शुक्ल, डॉ शिवि भसीन, डॉ अजय शर्मा एवं डॉ अंजलि उपाध्याय थे। कार्यक्रम में उप कुलसचिव डॉ डी. के. बग्गा, डॉ शैलेन्द्र भारल, डॉ धर्मेंद्र मेहता, डॉ अनिल कुमार जैन, डॉ कमलेश दशोरा, डॉ संग्राम भूषण, डॉ निश्चल यादव, डॉ कनिया मेड़ा, डॉ वीरेंद्र चावरे, डॉ राज बोरिया, डॉ संतोष ठाकुर, डॉ सुशील शर्मा, इंजी राजेश चौहान, डॉ अजय शर्मा, डॉ ब्रह्मदत्त शुक्ला, डॉ राकेश पंड्या, वृक्षमित्र संस्था के श्री अजय भातखण्डे, श्री प्रवीण साठे, श्री आशुतोष पंडित, श्री सुदर्शन कौर, श्री विजय जोशी आदि सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण सहभागी बने।
Comments