पन्द्रह से अधिक कॉलेज और स्कूलों में दिया गया करियर मार्गदर्शन एवं विश्वविद्यालय के 243 से ज्यादा पाठ्यक्रमों की जानकारी
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी विश्वविद्यालय चलो अभियान का पहला चरण पूर्ण हुआ। प्रथम चरण में विक्रम विश्वविद्यालय ने 1000 से अधिक छात्रों को लाभान्वित किया। इस दौरान 15 से अधिक स्कूल एवं कॉलेज से संपर्क करने के साथ विश्वविद्यालय में संचालित 243 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी देने वाले पम्पलेट शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाये गए।
इस अवसर पर छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी। गौरतलब, है कि कुछ दिन पूर्व विद्यालय प्रबंधन के विशेष आग्रह पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विजयाराजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को एक प्रेरणादायक सम्बोधन देते हुए उसे विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार की अनेक संभावनाओं से परिचित कराया था।
विश्वविद्यालय के कई शिक्षक डॉ अरविन्द शुक्ल, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ कंचन थूल, डॉ मोहित प्रजापति, डॉ शिवम् शर्मा, डॉ सागर जैस्वाल निरंतर छात्रों में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं एवं शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम सम्बन्धी पोस्टर भी लगा रहे हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि "विश्वविद्यालय चलो अभियान" के अगले चरण में शिक्षकों द्वारा कई और विद्यालयों और महाविद्यालयों में करियर काउंसलिंग सत्र संयोजित किए जाएँगे। विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आने वाले विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके भविष्य के दृष्टिगत एवं उनकी इच्छा अनुसार विषय चयन की सहायतार्थ विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
.jpeg)


.jpeg)
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक ने "विश्वविद्यालय चलो अभियान" को जन-जन तक विश्वविद्यालय का सन्देश पहुंचने का एक सफल वाहक बताते हुए कहा कि यह अभियान न सिर्फ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों कि जानकारी देगा बल्कि अधिक से अधिक छात्रों को करियर सम्बन्धी समस्त जानकारी देते हुए लाभान्वित भी करेगा।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक लगभग 1650 से अधिक विद्यार्थियों ने एम. पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश हेतु अपने पंजीयन कराया है और 1,75,000 से अधिक विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर के कॉमन एन्ट्रन्स टेस्ट में विक्रम विश्वविद्यालय का चयन किया है। उन्होंने इस अभियान को विद्यार्थियों तक प्रवेश की प्रक्रिया एवं पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास बताया।
Comments