विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जॉब फेयर में प्रतिष्ठित कंपनियां देंगी युवाओं को सैकड़ों जॉब अवसर
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई प्रतिष्ठित कम्पनियों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के युवाओं के लिए सैकड़ों रोजगार अवसर प्राप्त होंगे। युवा अक्सर अपने लिए ऐसी नौकरी की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें पढ़ाई करते हुए ही मिल जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा एक दिवसीय जॉब फेयर - रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 16 जुलाई 2022 को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित गणित अध्ययनशाला, विश्वविद्यालय परिसर देवास रोड उज्जैन में किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में मुख्यतः स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले छात्रों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार मेले के आयोजन से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा कंपनियों का डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में कंपनियों की मांग के अनुसार विद्यार्थियों में कौशल विकास करते हुए मानव संसाधन विकसित किये जाएँगे।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक ने बताया कि रोजगार मेले से हमारे विद्यार्थियों को नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं समन्वयक, रोजगार मेला डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में कम्पनियों की आवश्यकता अनुसार व्यवस्था का प्रयास किया गया है तथा यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। जॉब फेयर में सम्मिलित होने के लिए छात्र ऑनलाइन लिंक प्राप्त करके या उसी समय आयोजन स्थल पर पहुंच कर पंजीयन करवा सकते हैं। सभी विद्यार्थियों को अपने साथ कम से कम 5 - 5 बायोडाटा एवं फोटोग्राफ्स लाने होंगे।
Comments