विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ अनुसंधान की प्रणालियाँ और उनकी नई संभावनाओं पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला एवं गांधी अध्ययन केंद्र की ओर से अनुसंधान की प्रणालियाँ और उनकी नई संभावनाओं पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अटलबिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो खेमसिंह डहेरिया थे। आयोजन की अध्यक्षता कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा आदि ने विषय के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला।




Comments