शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, उज्जैन आयुर्वेद महाविद्यालय में मनाया गया आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
उज्जैन । शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि "मानवता के लिए योग" थीम पर आधारित आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय मंगलनाथ मार्ग उज्जैन में निर्धारित समय पर शासकीय प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया।
महाविद्यालय के स्वस्थवृत एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार निमजे एवं असिस्टेण्ट प्रोफेसर डॉ. निरंजन सराफ के निर्देशन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ द्वारा योगाभ्यास किया गया।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने अपने प्रभाषण में आरोग्य जीवन हेतु योग के महत्व को बताया। योगाभ्यास के उपरांत हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा महाविद्यालय के बीएएमएस अंतिम वर्ष के परिणाम की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डॉ. आकांक्षा सूर्यवंशी को "जीवक" अवार्ड एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर डॅ. शिवानी प्रजापति को "आयुर्विशारद " अवार्ड से सम्मानित किया एवं इंटर्नशिप कर रहे इंटर्न डॉक्टर्स को प्रैक्टिस किट का वितरण किया। हिमालया कंपनी के डॉ. नवीन खेडे, मनोज उपाध्याय एवं रोशन जी उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ओ. पी. व्यास, डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ, डॉ. वेद प्रकाश व्यास, डॉ. अजय कीर्ति जैन, डॉ. नृपेन्द्र मिश्र, डॉ. नरेश जैन, डॉ. सुनीता डी राम, डॉ. योगेश वाणे, डॉ. शिरोमणि मिश्रा, डॉ. रामतीर्थ शर्मा, डॉ. वंदना सराफ, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. आशीष शमा, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. राजेश उइके, डॉ. अनुभा जैन, डॉ. मनोज बघेल, डॉ. जितेन्द्र जैन, डॉ. सुनीता मंडलोई, डॉ. लाखन सिंह भिलाला एवं चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments