राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का 5वाँ संत श्री कबीरदास जयंती समारोह का आयोजन राजनांदगांव छग में 14 जून को होगा। समारोह में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी संत कबीर की वर्तमान में प्रासंगिकता के संदर्भ में शोधार्थी वक्ता अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह का शुभारंभ 14 जून 2022 प्रातः 9 बजे पंजीयन होगा। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विनय पाठक, संस्था संरक्षक बिलासपुर विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद वर्मा एवं डॉ. हंसा शुक्ला प्राचार्य दुर्ग एवं मुख्य वक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता तथा अध्यक्षता डॉ. अनसुईया अग्रवाल महासमुंद राष्ट्रीय संयोजक करेगी। शुभारंभ सत्र में स्वागत भाषण श्रीमती सीमा निगम देगी। संयोजन डॉ. मंजू साहू प्रदेश सचिव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रचना पाण्डे समारोह संयोजक करेगी।
राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रातः 11.30 बजे से कांफ्लूएंस महाविद्यालय में संत कबीर की वर्तमान में प्रासंगिकता के संदर्भ में होगी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. परदेशी राम वर्मा, अध्यक्ष आगास दिया राजनांदगांव, विशिष्ट अतिथि डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, डॉ. शैलचन्द्रा एवम महाविद्यालय के संचालक श्री संजय अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन होंगे। संगोष्ठी की प्रस्तावना डॉ. प्रभु चौधरी प्रस्तुत करेंगे एवं मुख्य वक्ता डॉ. अनसूइया अग्रवाल, विशिष्ट वक्ता डॉ. विनोद कुमार वायचल, डॉ. प्रो. सरोजकुमार गुप्ता तथा अध्यक्षता श्री कान्हा कौशिक रायपुर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी में शोधार्थी, प्राध्यापक, विद्वान, अपने शोध पत्रो का वाचन करेंगे। संगोष्ठी का संयोजन सुश्री उर्वशी कडवे प्राध्यापिका एवं धन्यवाद ज्ञापन भुवनेश्वरी जायसवाल करेगी।
Comments