जेपी हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर्स के बीच एनएसयूआई ने मनाया नर्सिंग दिवस
भोपाल । मध्यप्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग ने अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर भोपाल के जय प्रकाश चिकित्सालय ( जिला चिकित्सालय ) नर्सिंग ऑफिसर्स के बीच में एनएसयूआई मेडिकल विंग के कार्यकर्ताओ ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काट कर विश्व की प्रथम नर्स फ्लोरेंस फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल का जन्मदिन मनाया साथ ही सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को प्रसंशा पत्र देकर सम्मान किया ।
एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार ने बताया कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक मानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन को मनाने की शुरुआत 1974 से ही हुई थी ।
रवि परमार ने बताया कि फ्लोरेंस नर्स के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थी। वो क्रीमिया युद्ध के दौरान दिन-रात की परवाह किए बिना घायल सैनिकों की देखभाल में लगी रहती थी । रात के अंधेरे में एक लालटेन की मदद से घूम-घूम कर मरीजों की सेवा करती थी।
परमार ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी नर्सिंग ऑफिसर्स ने नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा की लेकिन उसके बावजूद नर्सिंग ऑफिसर्स की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं , आगे सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हम आप सभी नर्सिंग ऑफिसर्स की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा आपके साथ में खड़े रह कर आपकी आवाज उठाएंगे ।
इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता समर्थ समाधिया, लक्की चौबे, भव्य सक्सेना, सानिध्य रघुवंशी और सभी नर्सिंग ऑफिसर्स मौजूद थे ।
Comments