पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (एमबीए डिपार्टमेंट) में सारस्वत सम्मान एवं बिदाई समारोह सम्पन्न
"मातृ संस्था सेवा उन्नति का आधार" - प्रो. राव
उज्जैन : पंडित जवाहरलाल व्यवसाय प्रबंध अध्ययनशाला के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.नागेश्वर राव, आचार्य एवं कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली, केंद्रीय हिंदी संस्थान के महानिदेशक की अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर महनीय सारस्वत सम्मान एवं विदाई समारोह रखा गया। संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों, एवं विश्वविद्यालयीन अधिकारियों/ सहयोगियों की उपस्थिति में अत्यंत गरिमामय आत्मीयता पूर्वक इस आयोजन में प्रो.राव ने आयोजित लाइफ टाइम लर्निंग सत्रीय विशेष व्याख्यान में अपने चार दशकों से अधिक की संपूर्ण शैक्षणिक यात्रा के साथ, विक्रम यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहते हुए विभिन्न उच्च पदों के अनुभवों को साझा करते हुए अपने विभागीय साथियों, सहयोगियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते सभी से आव्हान किया कि, मातृ संस्था को और सशक्त- प्रभावी बनाते हुए प्रत्येक को अपना अधिकतम योगदान देना ही आज के समय की नितांत आवश्यकता है।
इस अवसर पर बेहद खूबसूरत संजोये हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. पी. के. वर्मा निदेशक आईक्यूएसी, पूर्व महानिदेशक मैपकास्ट भोपाल, पूर्व निदेशक, पूर्व कुलपति बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने विश्व के सबसे बड़े ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति पद पर कार्य करने वाले विराट व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्थितिप्रज्ञ सुंस्कारी व्यक्तित्व एवं सफल शैक्षणिक प्रशासक के रूप में उनके कार्यकाल के सुखद सँस्मरण व्यक्त किये।
इस अवसर पर प्रो. अतुल पांडेय, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष व्यवसाय प्रशासन विभाग अ.प्र. सिंह यूनिवर्सिटी रीवा ने विद्वत-शालीन व्यक्तित्व के गुणों की व्याख्या की। हिंदी संकाय के सेवानिवृत्त प्रो. हरिमोहन बुधौलिया ने अपने संबोधन में प्रो. राव के बेहद विनम्र स्वभाव को रेखांकित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि स्वागत भारतीय परंपरानुसार संस्थान अधीक्षक डॉ. सन्ध्या सक्सेना एवं संस्थान के निदेशक सीए प्रो. (डॉ) दीपक गुप्ता ने श्रीफल एवं राजस्थानी पाग भेंट कर किया।
स्वागत भाषण संस्थान के निदेशक सीए प्रो.(डॉ) दीपक गुप्ता ने देते हुए प्रो. राव से जुड़े हुए अपने तीन दशकों के संस्मरणों के साथ संस्थान एवं विक्रम विश्वविद्यालय की प्रगति में अविस्मरणीय योगदान के स्मरण के साथ साथ प्रो.राव के स्वस्थ सुदीर्घ जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त की।
प्रबन्ध विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. धर्मेंद्र मेहता, डॉ सचिन राय, डॉ. डी. डी. बेदिया, डॉ नयनतारा डामोर ने भी अपने अपने भावुकतापूर्ण आत्मीयता भरे उदबोधनो में प्रो. राव के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं करते हुए उनके सारस्वत सम्मान के साथ श्रीफल, शाल एवं स्मृति मञ्जूषा उपहार भेंट कर आत्मीय विदाई दी। प्रो. राव को प्रस्तुत सम्मान पत्र का स्नेहवाचन डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने किया।
कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय गणित अ. शा. विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी, कम्प्यूटर विज्ञान अ.शा. के डॉ कमल बुनकर, सहायक कुलसचिव द्वय श्री सी आर पंवार, श्री वी के उच्वारे, ऑनलाइन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री राकेश खोती, कम्प्यूटर विज्ञान अ.शा. के श्री क्षमाशील मिश्रा, श्री किशोर सोनी, श्री गोविंद तोमर, सन्तोष झा,श्री राजेश गौहर, श्री गोपाल टिटवानीया, मोनेश चौहान, सत्यनारायण भी उपस्थित थे।
Comments