अधिवार्षिकी सेवानिवृत्ति पर विक्रम विश्वविद्यालय के आचार्य एवं इग्नू के कुलपति प्रो राव का हुआ सारस्वत सम्मान
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पं जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के आचार्य एवं इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी – इग्नू, नई दिल्ली के कुलपति प्रो नागेश्वर राव की अधिवार्षिकी सेवानिवृत्ति पर उनका सारस्वत सम्मान किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षक संघ द्वारा शलाका दीर्घा सभागार में आयोजित इस गरिमामय आयोजन की अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर प्रो नागेश्वर राव के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर विभिन्न वक्ताओं ने प्रकाश डाला। इनमें विक्रम विश्वविद्यालय एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के पूर्व कुलपति प्रो रामराजेश मिश्र, मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो गोपाल कृष्ण शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा एवं विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कानिया मेड़ा आदि सम्मिलित थे। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षक ही किसी विश्वविद्यालय की प्रगति के आधार होते हैं। उनकी ऊर्जा और सक्रियता से विश्वविद्यालय की पहचान बनती है। प्रो राव ने विक्रम विश्वविद्यालय सहित देश के अनेक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की बहुआयामी प्रगति में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनका सम्मान कर विक्रम विश्वविद्यालय स्वयं को सम्मानित कर रहा है।
Comments