वालेंटियर्स के लिए फरियाली खिचड़ी देकर प्रशासन का किया सहयोग
प्रभावशाली संगठन की बनी पहचान
11 लाख 71 हजार 78 दीये जलाकर उज्जैन बना नम्बर वन
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ नाम दर्ज
उज्जैन : महाशिवरात्रि पर्व पर शिव जोति अर्पणम कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर स्वर्णिम भारत मंच ने 36000 दीपक प्रज्वलित करके वर्ल्ड रिकार्ड (गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स) में अपनी महती भूमिका निभाई है। स्वर्णिम भारत मंच की कार्यप्रणाली से जिला प्रशासन को काफी मदद मिली है।
उज्जैन शहर के लिये 01 मार्च 2022 (महाशिवरात्रि पर्व) का दिन गौरव का दिन साबित हुआ। उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट पर एकसाथ 11 लाख 71 हजार 78 दीये जलाकर विगत नवम्बर में अयोध्या में बनाये गये 9 लाख 41 हजार के दीप प्रज्वलन के रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड स्थापित कर दिया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 01 मार्च 2022 को इस अवसर पर कहा कि महाकाल महाराज की कृपा और आम जनता की भक्ति, श्रद्धा व तपस्या से आज महाशिवरात्रि पर आज एक अनोखा रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल उज्जैन नगरी पर कृपा की वर्षा करें, सभी सुखी हों, सभी निरोग हों और सबका कल्याण हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वैभवशाली, सम्पन्न व शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करने में संलग्न हैं।
शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में 01 मार्च 2022 को रामघाट पर दीप प्रज्वलन का कार्य शाम 6 बजकर 42 मिनिट से प्रारम्भ हुआ। एकसाथ 11 लाख 71 हजार 78 दीप प्रज्वलित हो उठे। 6.47 पर घाटों की रोशनी बिजली बन्द कर दी गई और दीपों की रोशनी से शिप्रा तट नहा उठा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलन की गणना 6 बजकर 53 मिनिट से प्रारम्भ की गई और गणना के कुछ समय बाद जैसे ही गिनीज बुक के श्री निश्चल बारोट द्वारा यह घोषणा की गई कि उज्जैन शहर ने अयोध्या का रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड कायम किया है तो शिप्रा के घाटों पर मौजूद लाखों लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ठीक इसके बाद जमकर आतिशबाजी की गई।
उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह व स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक जब स्वर्णिम भारत मंच के वालेंटियर्स को घाट पर कड़ी धूप में व्यवस्था करते हुए दिखे तो दोनों बेहद खुश भी हुए। नगर निगम उपायुक्त श्री मनोज पाठक ने अधिकारियों को अवगत कराया कि, स्वर्णिम भारत मंच को अलॉट किये गए सभी सेक्टर में शासकीय वालेंटियर की जरूरत नही लगी।
मंच के द्वारा ही 36000 हजार दीपों को प्रज्वलित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर प्रभारी श्री सुधीर धारीवाल ने जानकारी दी कि मंच के संयोजक श्री दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगभग 500 के करीब कार्यकर्ता लगे थे जिसमें सर्वाधिक महिला वालेंटियर्स ने हिस्सा लिया। प्रभावशाली संस्थाओं में स्वर्णिम भारत मंच की होने लगी है गिनती।
जिला प्रशासन की ओर से स्वर्णिम भारत मंच को छोटेपुल पर रामघाट झोंन में श्री चित्रगुप्त घाट पर डी-1, डी-2, डी-3 सेक्टर अधीकृत किये थे जिसमें 160 खाने थे, प्रत्येक खाने में 225 दीपक जमाये गए थे ।
मंच के कार्यकर्ताओं ने 36000 दीपक प्रज्वलित कर विश्व रिकार्ड (गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स) में उज्जैन का नाम दर्ज कराने में बडी भूमिका निभाई है। मंच के संयोजक श्री दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि, कलेक्टर श्री आशीष सिंह व स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक सहित जिला प्रशासन की टीम के भरपूर सहयोग मिलने से मंच के कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह रहा। सबने कंधे से कंधा मिलाकर दीपक प्रज्वलित करने में जी तोड़ मेहनत की है।
वालेंटियर्स के लिए प्रशासन को दी खिचड़ी
स्वर्णिम भारत मंच ने नगर निगम कमिश्नर श्री अंशुल गुप्ता के आग्रह पर सुनहरी घाट, रामघाट, सिद्घ आश्रम, श्री चित्रगुप्त घाट पर दीपोत्सव में सेवा देने वाले वालेंटियर के लिए फरियाली खिचडी का प्रबंध कराया था। उपायुक्त श्री मनोज पाठक व श्री मोहित मिश्रा, श्री पीयूष भार्गव की निगरानी में वितरण किया गया।
महाशिवरात्रि पर्व पर शिव जोति अर्पणम कार्यक्रम में अनुपमा श्रीवास्तव, अभय नरवरिया, चेतन श्रीवास्तव, दीपक जाट, सत्यनारायण लोधी, रीता नरवरिया, रितेश खंडेलवाल ,नीलेश खंडेलवाल, रानु सक्सेना, रेणुका मालवीय, तरुण चौरसिया, हर्ष नरवरिया, चंचल श्रीवास्तव, राहुल मोदी, रवि मालवीय, रीना परिहार, शरद अहिरवार, तन्मय अहिरवार, गोवर्धन मालवीय, डॉ रविंद्र भाटी, तन्मय कानूनगो, अंजू सुराणा, नितेश गादिया, राहुल मालवीय, विजय बोडाना, रीना मालवीय, अनिता सक्सेना, जगदीश लोधी, विकास चौऋषिया, निक्की चौऋषिया, सोनू चौऋषिया, सिद्धीविनायक चौऋषिया, देवांश चौऋषिया, शुभम चौऋषिया आदि ने भूमिका निभाई ।
Comments