भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे संस्था उद्देश्य युवा समाजिक एवं जन कल्याण समिति ने आज राजधानी में विश्व कैंसर दिवस पर शपथ दिलवाई एवं कैंसर के प्रति जागरूक किया।
संस्था के कोषाध्यक्ष लक्की चौबे ने बताया कि कैंसर एक बीमारी ही नहीं बल्कि एक डिजास्टर के रूप में भी देखा जा सकता है जो एक खुशहाल परिवार को स्वास्थ्य, आर्थिक ,मानसिक प्रताड़ना से ग्रस्त करता है।
चौबे ने बताया कि इस कैंसर दिवस पर उद्देश्य युवा समाजिक एवं जन कल्याण समिति द्वारा शपथ दिलवाई की हमारे कदम अब, कैंसर के प्रति, इसके कारणों के प्रति, लोगों को जागरूक करने में बढ़ेंगे।
लक्की ने बताया कि इस कार्यक्रम मे भोपाल इकाई के संरक्षक रवि परमार, समर्थ समाधिया, जिला समन्वयक भव्य सक्सेना , विजय आजाद साहू, केदार जाट तथा अन्य संस्था के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
Comments