विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित सीबीसीएस परीक्षाओं का निरीक्षण किया कुलपति प्रो पांडेय ने
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में सीबीसीएस परीक्षाएं निरन्तर जारी हैं। प्रातः एवं दोपहर पाली में विभिन्न अध्ययनशालाओं और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने किया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित सुमन मानविकी भवन परीक्षा केंद्र, वाग्देवी भवन में संचालित विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर की सीबीसीएस परीक्षाओं का निरीक्षण उन्होंने किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. एस के मिश्रा, प्रो दीपिका गुप्ता, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ डी डी बेदिया, डॉ शैलेन्द्र भारल, डॉ संग्राम भूषण, डॉ राजेश्वर शास्त्री मुसलगाँवकर, डॉ गणपत अहिरवार आदि उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर सीबीसीएस परीक्षाओं के संचालन के लिए विभिन्न अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में व्यवस्था की गई है। इन परीक्षाओं में लगभग 5 हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षाओं के दौरान शासन द्वारा जारी कोविड 19 से बचाव संबंधी निर्देशों का पूर्ण पालन करवाया जा रहा है।
Comments