उज्जैन : आज उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी डॉक्टर सुधीर भसीन का दोपहर 12.00 बजे हृदयधात के कारण दुखद निधन हो गया। वे विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला की शिक्षक डॉ शिवी भसीन के पिता थे। उनका निधन उज्जैन के समाजसेवियों और शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों आजाद, भगत सिंह पर डॉक्टरेट उपाधि पूर्ण करने वाले उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर सुधीर भसीन का आज दोपर 12.00 पर तेजनकर हॉस्पिटल में हृदयघात के कारण निधन हो गया। डॉक्टर भसीन उज्जैन के प्रसिद्ध समाज सेवी थे।आपका अचानक चले जाना निश्चित रूप से उज्जैन ही नहीं, देश के बुद्धिजीविवों एवं समाज सेवकों के लिए अपूरणीय क्षति है। उठवाना दिनांक 26 फरवरी 2022 शनिवार, शाम 4 बजे भसीन विला, शिप्रा रेसीडेंसी के सामने, विश्वविद्यालय रोड पर स्थित निज निवास पर रखा गया है।
Comments