Skip to main content

संस्थाएं राष्ट्रवाणी के साथ-साथ राष्ट्रीयता का विकास कर रही हैं - प्रो. शर्मा

 

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में आभासीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय - "अखिल भारतीय हिंदी समर्थक साहित्यिक संस्थाएं और पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशन के संदर्भ में" इस आयोजन में प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना मंतव्य देते हुए कहा कि,- अगर हिंदी को विश्वव्यापी बनाना है तो, हिंदी को कम्प्यूटर से जोड़ कर कार्य करना होगा। जिससे रोजगार सृजन का अवसर प्रदान किया जा सके।
मुख्य अतिथि - श्री शरद चन्द्र शुक्ल , ओस्लो , नार्वे ने कहा कि - पत्रकारिता वही है जो , नई जानकारी लेकर आए। स्वयं सूचना एकत्रित करें । परोसी गई सूचनाओं पर विश्वास ना करें । भारत हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए हम भी संयुक्त राष्ट्र संघ के रेडियो को सुनें।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. शहावुद्दीन नियाज़ मोहम्मद शेख , राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, पुणे, महाराष्ट्र ने कहा कि, दो प्रकार की संस्थाएं हिंदी प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रही हैं। कुछ सरकारी अनुदान पर हैं। कुछ अपने बलबूते पर कार्य कर रही हैं। राष्ट्रभाषा पुणे में भी राष्ट्र वीणा के नाम से संशोधन आलेख छपते हैं।
श्री हरेराम वाजपेई जी अध्यक्ष हिंदी परिवार इंदौर ने कहा कि - हिंदी में आकाशवाणी के माध्यम से सीखा कि समय बद्धता, शुद्ध उच्चारण और आरोह अवरोह के साथ किस प्रकार अपनी बात कही जानी चाहिए। मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति की पत्रिका वीणा के बारे में चर्चा की और कहा कि उज्जैन विश्वविद्यालय में हस्तलिपियां भी रखी हुई हैं।
डॉ. हरिसिंह पाल, महामंत्री नागरी लिपि परिषद, नईदिल्ली ने कहा कि- हिन्दी के लिए साहित्य भारती, संस्कृति भारती, चित्र भारती, युवा भारती, आदि पांच पत्रिकाओं के प्रकाशन का दायित्व मुझे मिला और मैं तमिल, केरल, गुवाहाटी प्रदेशों से लेख मंगवाता था । आज भी नागरी संगम पत्रिका विश्व की एकमात्र पत्रिका है जो कि, नागरी लिपि के लिए प्रकाशित होती है और अंतरराष्ट्रीय सौरभ पत्रिका में कनाडा, अमेरिका आदि से लेख मंगाकर छापते हैं । इन सभी पत्रिकाओं एवं अन्य अनेक पत्रिकाओं का संपादन कार्य किया है।
सुवर्णा जाधव , कार्यकारी अध्यक्ष, पुणे, महाराष्ट्र ने कहा कि - पत्र पत्रिकाओं ने समय के साथ - साथ चलते हुए ईमेल और व्हाट्सएप पर भी समाचार भेजना शुरू किया है । भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस सरोजिनी नायडू जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है ।उस पर भी चर्चा की।
डॉ. अनुसुइया अग्रवाल , राष्ट्रीय संयोजक, छत्तीसगढ़ ने कहा कि, भारतेंदु जी ने कहा था- निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल , बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटे न हिय को सूल ।और कहा कि राजधानी की पत्रिकाएं विश्व स्तरकी पत्रिकाओ को टक्कर दे रही हैं । डॉ. शेख शहनाज ने कहा कि - काशी नागरी प्रचारिणी सभा का उद्देश्य बताया और का केंद्रीय संस्थाओं द्वारा साहित्य के सभी अंगों की को उन्नत किया जा रहा है ।साथ ही साथ गांधी जी को भी याद किया और राष्ट्रभाषा समिति वर्धा का राष्ट्रभाषा के प्रचार प्रसार में योगदान को रेखांकित किया।
राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय पाठक जी ने कहा कि - संस्थाएं भाषा के प्रचार प्रसार में सहयोगी हैं। सामाजिक , सांस्कृतिक आर्थिक, धार्मिक सभी की उन्नति के लिए भारतेंदु जी के समय स्थापित हुईं। उन्होंने स्त्री दलित आदि के लिए भी कार्य किए । साहित्य और साहित्यकार को मंच देने में पत्र-पत्रिकाएं का महत्वपूर्ण कार्य करती हैं। माधवराव सप्रे जी ने पत्रिका के माध्यम से खंडन मंडन समीक्षात्मक पद्धति की शुरुआत की थी।
डॉ अरुणा शुक्ला ने कहा कि- उत्तर प्रदेश सरकार भाषा विभाग के अधीन में संस्थाएं कई पुरस्कार प्रदान करती हैं। विभिन्न योजनाओं के लिए अनुदान प्राप्त किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को पहुंचाने के लिए कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रश्मि चौबे , मुख्य महासचिव महिला इकाई, गाजियाबाद द्वारा सरस्वती वंदना से की गई । स्वागत भाषण संस्था महासचिव डॉ. प्रभुचौधरी के द्वारा दिया गया और उन्होंने राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई भी दी । प्रस्तावना डॉ. रोहिणी डाबरे जी ने दी संचालन डॉ मुक्ता कौशिक और आभार व्यक्त डाक्टर प्रवीणबाला पटियाला महासचिव पंजाब ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में अन्य अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं