भौतिकी अध्ययनशाला के युवाओं ने किया सूर्य नमस्कार
उज्जैन : आजादी के अमृत महोत्सव कि शृंखला में विक्रम विश्वविद्यालय की भौतिकी अध्ययनशाला द्वारा फिजिक्स क्लब के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर उनके योगदान पर परिचर्चा और सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। योग और प्राणायाम कर युवा उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ निश्चल यादव ने विद्यार्थियों को योग क्रिया एवं उनके लाभ बताकर प्रतिदिन योग और प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया। विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति दुबे ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन यात्रा को संक्षिप्त रूप में विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही यह बताया कि योग एवं प्राणायाम के माध्यम से किस तरह सुखी और शांत रहा जा सकता है और सफलता हासिल की जा सकती हैं।
विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं, कर्मचारी गण एवं शिक्षक गणों ने भी इस अवसर पर सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया एवं निरोगी रहने के संकल्प में अपनी भागीदारी की।
कार्यक्रम में विभाग के अन्य शिक्षक शोधार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments