भौतिकी अध्ययनशाला के युवाओं ने किया सूर्य नमस्कार
इस अवसर पर डॉ निश्चल यादव ने विद्यार्थियों को योग क्रिया एवं उनके लाभ बताकर प्रतिदिन योग और प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया। विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति दुबे ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन यात्रा को संक्षिप्त रूप में विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही यह बताया कि योग एवं प्राणायाम के माध्यम से किस तरह सुखी और शांत रहा जा सकता है और सफलता हासिल की जा सकती हैं।
विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं, कर्मचारी गण एवं शिक्षक गणों ने भी इस अवसर पर सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया एवं निरोगी रहने के संकल्प में अपनी भागीदारी की।
Comments