स्थानीय जैव विविधता से निर्मित किये कई महत्वपूर्ण उत्पाद प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने
विश्वविद्यालय में स्वनिर्मित उत्पादों द्वारा मनाया गया कुलपति प्रो पांडेय का जन्म दिवस
उज्जैन : प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में अध्ययनरत बी. एससी. (आनर्स) जैवप्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय जैव विविधता का उपयोग करते हुए लर्न बाय अर्न प्रोग्राम के अन्तर्गत कई महत्वपूर्ण उत्पादों का निर्माण किया गया है। इन उत्पादों को बेचकर विद्यार्थी अपने शैक्षिक खर्च की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।
यह कार्यक्रम “लर्न बाय अर्न " प्रोग्राम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु आयोजित किया गया था। इस विभाग के कई विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय के उद्बोधन द्वारा प्रेरित होकर अभी तक कई उत्पादों का निर्माण कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में आँवला मुरब्बा, आँवला केण्डी, टमाटो कैच अप एवं अमरुद जेली बनाने वाले दल में कुमारी हर्षाली तवर, कुमारी विशाखा यादव, कुमारी चारवी मदान, कुमारी हर्षिता पाण्डेय, कुमारी चेल्सी पॉल, कुमारी वर्षा कुमावत, कुमारी अंकिता पचौरिया, लकी चौधरी, कुमारी विशाखा इवानके, कुमारी नूपुर नाहर, कुमारी रौशनी डामोर आदि शामिल थे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने द्वारा निर्मित केक द्वारा सम्मानीय कुलपति जी का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में प्रो एच.पी. सिंह, डा. डी. एम. कुमावत, डा. डी.डी. बेदिया, डा. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर, डा.संतोष ठाकुर, डा. स्मिता सोलंकी, डा. गरिमा शर्मा एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Comments