Skip to main content

गुरु ज्ञान की अबाध परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाता है - प्रो.शर्मा

 भारतीय संस्कृति के परिपेक्ष्य में शिक्षा पर केंद्रित राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी संपन्न


राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी भारतीय संस्कृति के परिपेक्ष्य में शिक्षा पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी के शर्मा जी का उनके जन्मदिवस पर सारस्वत सम्मान किया गया। संगोष्ठी में विक्रम विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने अपना मंतव्य देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु तत्व को विशिष्ट महिमा मिली है। ज्ञान की अबाध परंपरा को आगे बढ़ाने में गुरु का अविस्मरणीय योगदान होता है। गुरु स्वामी रामानंद ने अपने बारह शिष्यों के माध्यम से राष्ट्र की सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना को जागृत करने में अविस्मरणीय योगदान दिया। उनके शिष्य अलग-अलग क्षेत्र और समुदायों से आए थे किंतु सभी ने मिलकर सामाजिक समरसता का महान संदेश दिया। स्वामी विवेकानंद, गावस्कर, सचिन तेंदुलकर आदि सभी के अगर गुरु ना होते तो उनका वह रूप नहीं होता, जो हमें दिखाई देता है। उन्होंने गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान। सीस दिए गुरु मिले, तो भी सस्ता जान।

मुख्यअतिथि डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज़ मोहम्मद शेख, राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, पुणे, महाराष्ट्र ने कहा भारतीय संस्कृति विश्व में महान है। इसमें बहुरंगी संस्कृतियों का समावेश है । भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ -च्यवन, ब्रह्म ऋषि वशिष्ठ, धनवंतरी , भार्गव, पाराशर, जैमिनी, अगस्त आदि ऋषि मुनियों ने इस संस्कृति को विकसित किया है। आज शिक्षा में सबसे बड़ा संकट मूल्यों का है । वर्तमान शिक्षा व्यक्तिगत होती जा रही है।
विशिष्ट वक्ता डॉ. अनुसूया अग्रवाल, रायपुर, छत्तीसगढ़ ने कहा कि मनुष्य को कदम-कदम पर उन्नति देना सभ्यता का काम है । परंतु उसे उत्तम बनाना संस्कृति है। विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिसिंह पाल, महामंत्री, नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली ने कहा कि संस्कृति का निर्माता मनुष्य है। जो कुछ हमारा सामाजिक व्यवहार है । वही संस्कृति है । शिक्षा भी संस्कृति में ही आती है। संस्कृति निरंतर बदलती रहती है । मुख्य अतिथि अशोक कुमार भार्गव , पूर्व संभागायुक्त , भोपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सब को अपने में सम्मिलित करने की ताकत है, सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया । शिक्षा हमारे जीवन के जितने भी प्रश्न हैं, उनका उत्तर देती है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि, मैंने भारतीय संस्कृति से बहुत कुछ पाया है, धर्म, शिक्षा, ज्ञान आदि सब इसी से प्राप्त हुए हैं । हमें जीवन में बांटते रहना चाहिए । भारतीय संस्कृति जमीन और मिट्टी से जुड़ी हुई होने के कारण इसका विनाश नहीं हुआ । डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, रायपुर ने कहा की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने गांधी जी के शब्दों को दोहराया शिक्षा से मेरा अभिप्राय व्यक्ति के मन शरीर और आत्मा से है। मार्गदर्शक हरेराम वाजपेयी, अध्यक्ष हिंदी परिवार, इंदौर ने कहा कि संस्कृति के आधार के बगैर शिक्षा कुछ भी नहीं है और शर्मा जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए गीत गाया- नया सूर्य सा उदित कर दिया जैसे हो नए भोर का , आज जन्मदिन ब्रजकिशोर का। अभिनंदन पत्र का वाचन राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री सुंदर लाल जोशी जी ने किया। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन डॉ. रश्मि चौबे, मुख्य महासचिव महिला इकाई, ग़ाज़ियाबाद, ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुंदरलाल जोशी, उज्जैन द्वारा गायी हुई सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष सुवर्णा जाधव, पुणे, महाराष्ट्र ने दिया और डॉ. सुरेखा मंत्री, संयोजक, महाराष्ट्र ने शिक्षा जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है कहते हुए अपनी प्रस्तावना दी। आभार प्रदर्शन डॉ.प्रभु चौधरी ,महासचिव राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रोहिणी डाबरे, महाराष्ट्र, डॉ. भुवनेश्वरी जायसवाल, छत्तीसगढ़, शर्मिला पांचाल आदि अन्य अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं