विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित विशिष्ट परिसंवाद में हुआ भारतीय नाट्य परंपरा और मालवा के लोकनाट्य माच पर मंथन
लोक संस्कृति मनीषी डॉ पूरन सहगल एवं डॉ शिव चौरसिया का सारस्वत सम्मान हुआ
कार्यक्रम में डॉ पूरन सहगल उनके लोक साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में योगदान के लिए शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ शिव चौरसिया को मालव सिद्ध अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। परिसंवाद के एक दिवस पूर्व उज्जैन जिले के आजमपुरा निवासी माच के वरिष्ठ कलाकार श्री अमर बगाना को मालव सिद्ध अवार्ड से नवाजा गया। श्री सिद्धेश्वर सेन की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ विजय कुमार गवई तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री लोकेंद्र जी त्रिवेदी ने वीडियो के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
माच के आधुनिक गुरु स्वर्गीय श्री सिद्धेश्वर सेन की बीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सम्पन्न इस परिसंवाद के अवसर पर डॉ जगदीश चन्द्र शर्मा, प्रेमकुमार सेन, श्रीमती कृष्णा वर्मा, डॉ अजय शर्मा, रामगोपाल भाटी, श्री अनिकेत प्रेमकुमार सेन, स्वाति सुदीप ऊखले, पूर्णिमा आशीष चौहान, डॉ प्रियंका परस्ते, श्रीमती हीना तिवारी, कमल चंदेल, रमेश असवार, गगन जौहरी, शोधकर्ता एवम् कलाकार उपस्थित थे।
Comments