उज्जैन : पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम में माननीय कुलपति जी प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय जी के निर्देशानुसार प्रैक्टिकल वर्क को बढ़ावा देने एवं साइट विजिट के लिए स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के सिविल इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों को साइट विजिट करवाई गई। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में बन रही बिल्डिंग के निरीक्षण के लिए ले जाया गया।
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और पब्लिक आउटरीच सेंटर, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयोजक डॉ गणपत अहिरवार के संयोजन में साइट विजिट का आयोजन किया।
इसमें सिविल इंजीनियरिंग के 50 से अधिक विद्यार्थियों को फैकल्टी राजेश चौहान ,चेतन गुर्जर , सचिन सिरोनिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें प्रशिक्षण दिया गया कि, किस तरह बिल्डिंग का निरीक्षण किया जाता और कंस्ट्रक्शन में होने वाली त्रुटियों को कैसे कम किया जा सकता है।
Comments