पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया कुलपति प्रो पांडेय का जन्म दिवस
उज्जैन : स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय में युवा दिवस एवं कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने संस्थान को गमले सहित पौधे भेंट स्वरूप प्रदान किये और उनका ध्यान रखते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ गणपत अहिरवार के मार्गदर्शन में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा थे । उन्होंने विद्यार्थियों के इस कार्य की सराहना की एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ डी. डी. बेदिया थे। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए हमेशा प्रकृति से जुड़कर कार्य करने की प्रेरणा दी।
अंत में सभी फैकल्टी एवं विद्यार्थियों ने कुलपति जी के जन्मदिवस पर ईश्वर से उनके स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर सभी फैकल्टी इंजी. अमित ठाकुर, इंजी. खेमराज बैरागी, इंजी. आशीष सूर्यवंशी, इंजी राजेश चौहान, इंजी नेहा सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अमृता शुक्ला ने माना।
Comments