उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अधिसूचना क्र./परीक्षा/2022/9972, दिनांक 17 जनवरी 2022 को जारी की गयी हैं जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2022 से आयोजित समस्त परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित किया गया हैं और साथ ही बताया गया है कि, परीक्षाओं की तिथियों की समय सारणी यथाशीघ्र पृथक से घोषित की जावेगी ।
विक्रम विश्वविद्यालय की 20 जनवरी से 28 जनवरी के मध्य आयोजित परीक्षाओं को उसी दिनांकों में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां होने के कारण स्थगित किया गया
संशोधित अधिसूचना जारी
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा संशोधित अधिसूचना क्र./परीक्षा/2022/9972-अ, दिनांक 17 जनवरी 2022 को जारी की गयी हैं जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 के मध्य आयोजित परीक्षाओं को उसी दिनांकों में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां होने के कारण स्थगित किया गया हैं । 28 जनवरी 2022 से परीक्षाएं पूर्व घोषित समय सारणी के अनुसार ही होगी और साथ ही बताया गया है कि, 20 से 28 जनवरी तक के प्रश्नपत्रों की समय सारणी शीघ्र ही पृथक से घोषित की जायेगी ।
Comments