राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की पंजाब इकाई की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय उप महासचिव श्रीमती गरीमा गर्ग(चंडीगढ) के आतिथ्य में हुई।
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, बैठक में आगामी अप्रेल माह में प्रदेश अधिवेशन एवं सम्मान समारोह संगोष्ठी के आयोजन पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेन्दर सैन ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ कवियित्री डॉ. पूनम गुप्त एवं प्रदेश महासचिव डॉ. प्रवीणबाला को राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह श्रीमती गरिमा गर्ग द्वारा प्रदान किया गया।बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र साहिल, सुनीता गर्ग, धीरज कुमार तनू बजाज, सरोजबाला, संगीता शर्मा कुन्द्रा आदि उपस्थित रहे।
Comments